कानपुर, नवम्बर 5 -- सरसौल। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार दोपहर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने महाराजपुर के सलेमपुर स्थित सिद्ध श्री बाला जी दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर हवन में आहुति देने के साथ अर्जी लगाई। इस दौरान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच डीएम को पटका पहनाकर सम्मानित किया। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने पुजारियों से आशीर्वाद लिया। इसके बाद डीएम विश्राम गृह पहुंच मंदिर समिति के अध्यक्ष और सदस्यों से मुलाकात कर मंदिर की विशेषताओं व वेद विद्यालय के संचालन को लेकर चर्चा की। समिति ने बताया कि वेद शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय में आधुनिक विषय जैसे अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और कंप्यूटर की भी शिक्षा दी जा रही है। जिससे डिजिटल इंडिया के अनुरूप छात्र आगे बढ़ सके। वहीं रक्तदान शिविर का निरीक्षण कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। सुबह से...