कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर, संवाददाता। गुमटी नंबर-5 में रेलवे ट्रैक से गुजर रही ट्रेन के आगे कारोबारी ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे के मुंडन के बाद परिवार को कुष्मांडा देवी मंदिर भेजने के कुछ देर उसने यह कदम उठाया। लोको पायलट की सूचना पर पहुंची नजीराबाद पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद शव पोस्टमार्टम भिजवाया। जवाहर नगर निवासी राजा शंकर दुबे की 80 फीट में एल्युमिनियम फेब्रिकेटिंग की दुकान है। उनके दो बेटे 30 वर्षीय विपिन और सचिन है। पिता राजा शंकर ने बताया कि वर्ष-2018 में विपिन की शादी यशोदा नगर में रहने वाली पूजा से हुई थी। जबकि दोनों के दो बच्चे नव्या व अक्षत है। बीते सोमवार को पाेते अक्षत का धूमधाम से मुंडन संस्कार हुआ था। वहीं शुक्रवार को जब वह दुकान पहुंचे तो विपिन ने मुंडन के बाद कुष्मांडा देवी के दर्शन के लिए...