संभल, जुलाई 15 -- विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय बैटला के बच्चों ने संचारी रोगों के बचाव के लिए गांव में जागरूकता रैली निकाली। जिसमें बच्चों और स्कूल के स्टाफ ने प्रतिभाग किया। शिक्षक नईमुद्दीन अली ने बताया कि वर्षा ऋतु में गंदगी के कारण शरीर में संचारी नामक रोग तेजी से फैलते हैं और वह शरीर में प्रवेश करके अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न करते हैं। ग्रामीणों को संचारी रोगों चेचक, हैजा, छोटी माता, डेंगू बुखार, सुजाक, हेपेटाइटिस ए,बी, सी आदि के प्रति सतर्क और जागरूक रहने के लिए स्कूली बच्चों ने हाथों में तख्तियां जिसमें नारे स्वच्छता अपनाए संचारी रोगों को दूर भगाएं, हम सबने ठाना है संचारी रोगों को भगाना है, जागरूक रहे हैं सुरक्षित रहें, हाथ धोएं बीमारी भगाए, सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखें साफ- सफाई, स्वस्थ जीवन स्वस्थ भारत, जन जन का...