कानपुर, अक्टूबर 30 -- कानपुर, संवाददाता। नौबस्ता थाना क्षेत्र में ऑटो चालक से मारपीट कर लूटपाट करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गुरुवार को धर दबोचा। गैंग में शामिल तीन शातिरों की उम्र महज 20 तो एक की उम्र 25 वर्ष है। आरोपितों ने अपने शौक पूरा करने के लिए सवारी बनकर वारदात को अंजाम दिया था। यह खुलासा डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने किया। दामोदर नगर निवासी रजत कुमार दीक्षित 28 अक्तूबर को आटो लेकर नौबस्ता से रामादेवी जा रहे थे। यशोदा नगर बाईपास के आगे सिमरा गांव कूड़ा डंपयार्ड के पास चार युवकों ने ऑटो रुकवाया और रामादेवी चलने की बात कहकर बैठ गए। चंद कदम चलने के बाद आरोपितों ने चालक रजत से मारपीट कर मोबाइल व रुपये लूट लिए। पुलिस मामला दर्जकर लुटेरों की तलाश में लगी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों लुटेरों को यशोदा नगर बाईपास ...