संभल, जुलाई 24 -- किसानों को समय से और सही मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हो, इसके लिए कृषि विभाग अब कड़ी निगरानी में जुट गया है। इसी कड़ी में बुधवार को संयुक्त कृषि निदेशक मुरादाबाद मंडल जीवन प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी प्रबोध मिश्रा, अपर जिला कृषि अधिकारी विजय कुमार और यारा कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर गौरव की उपस्थिति में यारा फर्टिलाइजर विनिर्माता कंपनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक कंपनी ने 1322984 मैट्रिक टन यूरिया का उत्पादन किया, जबकि इसके सापेक्ष 1327382 मैट्रिक टन यूरिया डिस्पैच किया गया। इसी तरह अप्रैल 2025 से जून 2025 तक 333361 मैट्रिक टन यूरिया उत्पादित हुआ, जबकि 331188 मैट्रिक टन यूरिया वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त, यारा कंपनी ने 772531 मैट्रिक टन लिक्विड अमोनिया का उत्पादन कि...