संभल, जून 26 -- हयातनगर थाना पुलिस ने रसूलपुर गांव में रास्ते के विवाद में मारपीट और पथराव करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मारपीट पथराव में दोनों पक्षों से 8 लोग घायल हुए थे और पुलिस ने दोनों पक्षों के 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। रसूलपुर निवासी नफीस का पड़ोसी इकरार से रास्ते में भैंस व बकरी बांधने को लेकर 20 जून को विवाद होने पर दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ था। मारपीट व पथराव में एक पक्ष से इसरारा, जरीना व दूसरे पक्ष से नन्हें और नफीस समेत आठ लोग घायल हुए थे। हल्का दरोगा सुभाष ने एक पक्ष से नफीस, मुस्तकीम, नन्हें समेत 14 और दूसरे पक्ष के इकरार, गुलजार और मिंजार समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में वांछित चार आरोपियों को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताय...