कानपुर, नवम्बर 14 -- शुक्लागंज के ध्यानार्थ- - आरोपिताें के पास से चाेरी की 31 बैट्री समेत अन्य सामान बरामद - पलक झपकते ही वारदात को देते थे अंजाम, सरगना पर 16 मुकदमे कानपुर, संवाददाता। सीसामऊ थाना क्षेत्र में महंगे शौक पूरे करने के चक्कर में ई-रिक्शे से पलक झपकते ही बैट्री चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने शुक्रवार को भंडाफोड़ किया। पुलिस ने गैंग के पास से चाेरी की 31 बैट्री, कटर, घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की। आरोपित घर के बाहर खड़े ई-रिक्शे को टारगेट कर वारदात को अंजाम देते थे। सीसामऊ गांधी नगर में रहने वाले वीरू कुमार का 27 सितंबर को घर के बाहर ई-रिक्शे चोरी हो गया था। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी थी। वहीं, शुक्रवार को सूचना के आधार पर पुलिस ने कालपी रोड रेलवे क्रासिंग के पास गैंग के चार सदस्यों का धर दबो...