संभल, दिसम्बर 26 -- जनपद में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को यातायात प्रभारी दुष्यंत कुमार के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान कोतवाली क्षेत्र सहित प्रमुख मार्गों पर चलाया गया, जहां नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान बिना पंजीकरण के संचालित ई-रिक्शा, नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा तथा अनाधिकृत रूप से सवारी ढोने वाले वाहनों को चिन्हित किया गया। मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ऐसे कई वाहनों को मौके पर ही सीज किया गया। यातायात प्रभारी ने स्पष्ट किया कि सड़क पर नियमों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही, वर्तमान में पड़ रहे घने कोहरे और कम दृश्यता को ध्यान में रखते हु...