कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर, संवाददाता। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह साढ़ गोपालपुर से राशन लेकर घर आ रहे थे। पिता की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की जांच कर शव पोस्टमार्टम भिजवाया। साढ़ गोपालपुर के करचुली गांव निवासी 34 वर्षीय अवध कुमार दादा नगर स्थित फैक्ट्री में काम करते थे। परिवार में पत्नी रामादेवी, बेटी प्रियांशी और बेटा दिव्यांश है। बच्चों की पढ़ाई के लिए अवध गुजैनी में किराए पर कमरा लिए थे, जबकि पत्नी गांव में ही रहती है। बेटी प्रियांशी ने बताया कि पिता हर सप्ताह राशन लेने गांव आते-जाते थे। इसी तरह गुरुवार शाम पिता गांव गए थे, जिसके बाद शुक्रवार सुबह बाइक से राशन लेकर घर आ रहे थे। तभी कानपुर-सागर हाईवे पर बिनगवां के पास...