कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर, संवाददाता। जिला कारागार की चाक-चौबंद सुरक्षा को चुनौती देकर आठ अगस्त को 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हुए कैदी असरुद्दीन का पुलिस अभी तक कुछ पता नहीं लगा पाई। उसे भागे 108 दिन हो गए। जनवरी-24 में पत्नी से प्रेम संबंध के शक में उसने अपने जिगरी दोस्त इस्माइल की हत्या कर दी थी। जाजमऊ पुलिस ने उसे जेल भेजा था। फरार असरुद्दीन की तलाश में पुलिस ने असम स्थित उसके पैतृक गांव तिनसुकिया में दबिश भी दी थी। इसके बाद उसकी ससुराल नगालैंड के औंगलोंग पहुंची थी। यहां भी उसका कोई पता नहीं चला था। इसके बाद पुलिस ने वहां की लोकल पुलिस व मिलेट्री इंटेलिजेंस से मदद मांग लुकऑउट पोस्टर जारी किया था। हुलिया बदल बांग्लादेश सीमा में जाने की आशंका एक माह पहले से मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर संजय यादव के मुताबिक 28 अक्तूबर को उसके गांव...