कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर, संवाददाता। गंगा बैराज में स्टंटबाजों के रेसिंग में स्कूटी सवार बीए थर्ड ईयर की छात्रा भाविका गुप्ता की मौत के बाद आरोपित ने चौथे दिन अपनी इंस्टा आईडी डिएक्टिवेट कर दी। यूजर्स की हाय, बद्दुआ व लानत भरे कमेंट से जलील हो रहे स्टंटबाज ने आईडी निष्क्रिय करने का फैसला लिया। हालांकि, मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है, वहीं जांच के दौरान बाइक कौन चला था, हादसे की मुख्य वजह जैसी तमाम चीजों को ध्यान में रख पुलिस जल्द ही आरोपित का का नाम खोल सकती हैं। शु्क्लागंज सर्वोदय नगर निवासी मनीष की गुप्ता की बेटा भाविका गुप्ता गुरुवार देर शाम शुक्लागंज ऋषि नगर में रहने वाली सहेली नेहा मिश्रा के साथ गंगा बैराज घूमने जा रही थी। भाविका ने गंगा बैराज से चंंद कदम पहले पड़ने वाले कट से...