संभल, अगस्त 7 -- जनपद में खाद की किल्लत और बिजली व्यवस्था को लेकर किसानों का सब्र बुधवार को टूट गया। भाकियू असली के बैनर तले सैकड़ों किसान नवीन मंडी समिति में जुटे और जोरदार प्रदर्शन करते हुए एडीएम कार्यालय तक रैली निकाली। किसान पैदल, बाइक, ट्रैक्टर और यहां तक कि बुल्डोजर पर सवार होकर जब झंडे लहराते हुए निकले, तो काफिले की लंबाई करीब एक किलोमीटर हो गई। प्रदर्शन का नेतृत्व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी संजीव गांधी ने किया। किसान जब काफिले के साथ डीजे बजाते हुए निकले तो युवा किसान डांस करते हुए आगे बढ़े। हाथों में झंडा लहराते और नारेबाजी करते हुए काफिला चन्दौसी चौराहा पर पहुंचा, तो ट्रैफिक पुलिस ने मशक्कत कर काफिले को एडीएम कार्यालय की तरफ रवाना किया। किसानों की बड़ी संख्या और आक्रोश को देखते हुए सदर कोतवाली और नखासा थाने की पुलिस को स...