कानपुर, अगस्त 19 -- चकेरी। जाजमऊ पुलिस ने नशेबाजी और पत्नी से संबंध के संदेह पर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर लहूलुहान कर देने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जाजमऊ के बुढ़िया घाट में बीते 14 अगस्त की रात को बेल्ट कारखाना संचालक असरार उल्लाह खान पर आरोपित मुन्ना उर्फ महमूद ने पत्नी से संबंध के संदेह और नशेबाजी में ताबड़तोड़ चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया था। जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित महमूद उर्फ मुन्ना को प्योंदी गांव से गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...