कानपुर, अगस्त 12 -- कानपुर, संवाददाता। अनवरगंज में बाइक चोरी कर भाग रहे दो आरोपितों को इलाकाई लोगों ने दौड़ाक पकड़ लिया और जमकर पीटा। साथ ही पुलिस को सूचना देकर आरोपितों को उनके हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने खुद की पीठ थपथपाते हुए घटना को गुडवर्क दिखाते हुए आरोपितों को जेल भेज दिया। बांसमंडी निवासी गुफरान मुस्तफा के अनुसार सोमवार शाम को उनकी अपाचे बाइक घर के बाहर खड़ी थी। इस दौरान दो युवक उनकी बाइक चोरी कर ले जाने लगे। उन्होंने आरोपितों को रोकने के लिए आवाज दी। जिस पर इलाकाई लोगों ने आरोपितों को पकड़ कर जमकर पीटा। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों आरोपितों को थाने ले गई। पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपना नाम बेकनगंज स्थित नाजिर बाग निवासी लारेब और फहीम बताया। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ कार्र...