कानपुर, नवम्बर 17 -- कानपुर, संवाददाता। बिठूर में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बचने के दौरान एक ईको स्पोर्ट्स कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार चला रहे कारोबारी की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जवाहर नगर निवासी 59 वर्षीय नरेश मिश्रा सरकारी कैंटीन में सप्लाई का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी संगीता और दो बेटे अभिनव व निशांत है। बेटे अभिनव ने बताया कि रविवार शाम को माता-पिता शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिठूर के लवकुश वाटिका स्थित पार्टी लॉन में गए थे। जहां से देर रात करीब ढाई बजे लौटते वक्त सिंहपुर स्थित मंटोरा फार्म के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बचने के दौरान उनकी कार अनियंत्रित हो गई। जो डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। राह...