कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर, संवाददाता। अर्मापुर में ओएफसी के कर्मचारी नेता के बंद मकान में सेंधमारी कर चोरों ने नकदी व जेवरात समेत आठ लाख रुपये का माल पार कर दिया। घटना के वक्त पीड़ित परिवार के साथ अपने पैतृक घर गए थे। सोमवार को जब वह घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत अर्मापुर पुलिस से की। मूलरूप से बिहार के जिला लखीसराय के ग्राम गाड़ी विशुनपुर निवासी अनुज कुमार आर्डिंनेस कर्मी है। वर्तमान में वह कानपुर स्थित ओएफसी में कार्यरत है। वह कर्मचारी नेता भी है।उन्होंने बताया कि बीती चार नवंबर को वह बिहार चुनाव में वोट डालने के लिए पत्नी अन्नू बेटी रिद्धि और बेटे अंश के साथ पैतृक घर गए थे। जब वह सोमवार को वापस घर लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। उनके र्क्वाटर नंबर G1-210 में पीछे के हिस्से में बने किचन की...