कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर, संवाददाता। सड़क सुरक्षा को लेकर शनिवार रात ट्रैफिक पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान रात नौ बजे से ग्यारह बजे तक चला। जिसमें दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोककर व्यापक जांच की गई। इस दौरान शहर के प्रमुख चौराहा परेड, बड़ा चौराहा, मॉल रोड, बजरिया, सीसामऊ, गोल चौराहा, गुमटी, घंटाघर, टाटमिल, जरीब चौकी, गोविंद नगर, बर्रा बाईपास, नौबस्ता बाईपास, बाबूपुरवा, रामादेवी, जाजमऊ, कल्याणपुर समेत शहर के अन्य थानाक्षेत्र में बैरीकेडिंग लगाकर वाहनों को रोककर चेकिंग की गई। साथ ही वाहन चालकों की ब्रीथ एनालाइजर से शराब सेवन की जांच की गई। जिन लोगों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाया गया। उनके खिलाफ मौके पर ही चालान की कार्रवाई की गई। डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने बताया कि अभियान का उद्देश्य सड़क हादसों के रोकना और शहर...