कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर, संवाददाता। कोतवाली में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार में पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने मौके से छह हुक्का, तीन हुक्का पाइप, 15 हुक्का फिल्टर पाइप और सात फ्लेवर तंबाकू के डिब्बे बरामद किए। पुलिस ने रेस्टोरेंट मैनेजर समेत दो पर मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि बीते कई दिनों से मधुबन टावर के प्रथम तल पर स्थित ''द चिलम्ज लॉज एंड रेस्टो'' में युवाओं को हुक्का पिलाकर नशे का आदी बनाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर बुधवार देर रात को टीम ने रेस्टोरेंट में छापा मारा गया। इस दौरान रेस्टोरेंट के अंदर कई लोग हुक्का पीते हुए मिले। पुलिस ने हुक्का बार का लाइसेंस मांगा तो वह नहीं दिखा सके। जिस पर पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर बृजपाल सिंह उर्फ लविश निवासी सिविल लाइंस और कर्मचारी साकिन निव...