कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर, संवाददाता। स्वरूप नगर स्थित नामी रेस्तरां की ब्रांच में हुई चोरी की वारदात को पूर्व कर्मचारी ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसी कैमरों की फुटेज के आधार पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। स्वरूप नगर के थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि एक नामी रेस्तरां की बेनाझाबर ब्रांच से बीती 10 नवम्बर को 90 हजार रुपये नकद, लैपटॉप, चार्जर और टैब चोरी हो गया था। जिसके बाद रेस्तरां के ब्रांच मैनेजर आशीष बिष्ट ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस टीम ने आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसी कैमरों की फुटेज के आधार पर रायबरेली के पूरे कोइली निवासी अतुल कुमार उसके साथी प्रदीप को गिरफ्तार किया। आरोपित अतुल रेस्तरां का पूर्व कर्मचारी है। जिसे कुछ दिन पहले ही नौकरी से हटाया गया था। जिसके बाद...