कानपुर, नवम्बर 16 -- चकेरी। बजरंग दल कानपुर पूर्व की ओर से रविवार को बेहतर स्वास्थ्य और नशा मुक्ति के लिए जागरूक करने के लिए इन फॉर हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत कार्यकर्ताओं ने यात्रा निकाली। साथ ही नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान यात्रा हरजिन्दर नगर से शुरू हुई जो जगईपुरवा में जाकर समाप्त हुई। यात्रा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हॉफ मैराथन कर चल रहे थे। वही बजरंग दल कानपुर पूर्व के जिलाध्यक्ष आंनद सिंह ने बताया कि संगठन की ओर से युवाओं को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करने के लिए रन फॉर हेल्थ कार्यक्रम चलाया गया है। ताकि वे अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए सजग रहे। इस मौके पर प्रांत सह संयोजक अमरनाथ, आकाश यादव, अनुराग कश्यप, चेतन, शिवा गुप्ता समेत आदि मौजूद थे। वही लाजपत नगर में भी अनुराग दुबे की अगुवाई में बजरंग दल ने ...