कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर, संवाददाता। महाराजपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से इंटर के छात्र की मौत हो गई। छात्र अर्द्ववार्षिक परीक्षा के दौरान पेपर देने कॉलेज जा रहा था। हादसे की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। महाराजपुर के कमालपुर निवासी सुरजन सिंह किसान है। उनके परिवार में तीन बेटे भोला, 20 वर्षीय शंकर व शिवा है। उन्होंने बताया कि बेटा शंकर सरसौल स्थित मौर्या इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। सोमवार सुबह वह परीक्षा देने के लिए बाइक से कॉलेज जा रहा था। रास्ते में सरसौल रोड पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेटे को उपचार के लिए कांशीराम अस्पताल भेजा। हालत गंभीर होने पर डॉक...