कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर, संवाददाता। हमीरपुर के महर्षि विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने गुरुवार को कानपुर के नगर निगम मुख्यालय में शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने महापौर प्रमिला पांडेय से मुलाकात कर नगर निगम के कार्यों एवं जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान महापौर ने विद्यार्थियों को कार्यकारिणी कक्ष, सदन कक्ष एवं मोतीझील परिसर का अवलोकन कराकर कार्यप्रणाली से अवगत कराया। वहीं बच्चों के जिज्ञासापूर्ण प्रश्नों का सहजता से उत्तर दिया। साथ ही नागरिकों की जिम्मेदारियों के बारे में बताया। साथ ही बच्चों को मेहनत, अनुशासन और स्वच्छता की आदत अपनाने की प्रेरणा देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...