कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर, संवाददाता। रावतपुर में परिवार के साथ किराये पर रहने वाली युवती ने पति की पिटाई और घरेलू कलह से आहत होकर बुधवार रात को फंदा लगाकर जान दे दी। पति की पिटाई से आहत होकर वह मंगलवार को ही मायके गई थी। पति ने आत्महत्या की धमकी देकर उसे मायके से बुलाया और फिर से पीट दिया। इसके बाद शराब पीने चला गया। पिटाई से आहत पत्नी पति को वीडियो कॉल करने के बाद फंदे से लटक गई। गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मायके वालों और मृतका की सहेलियों ने पति को पीट दिया। मायके वालों ने पति पर हत्या का भी आरोप लगाया है। करीब चार घंटे तक हंगामा चला। मूलरूप से कानपुर देहात निवासी शुभम दिवाकर ऑटो चालक है। शुभम ने सात साल पहले लक्ष्मीपुरवा में रहने वाली 28 वर्षीय मोनिका उर्फ मोना से शादी की थी। उनके दो बच्चे बेटी आयशा व बेटा रचित है। दोनों रावत...