मुरादाबाद, मई 11 -- घर से फोटो स्टेट कराने निकली मझोला थाना क्षेत्र निवासी किशोरी लापता हो गई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मझोला थाना के लाकड़ी फाजलपुर चौकी क्षेत्र निवासी व्यक्ति की बेटी 15 साल की है। पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी शनिवार शाम 6:30 बजे घर से यह कहकर निकली थी की फोटो स्टेट कराने गागन चौराहे तक जा रही है। उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटी। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। पिता ने अनहोनी की आशंका जताई है। इस संबंध में एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...