आगरा, सितम्बर 9 -- आगरा, कार्यालय संवाददाता । शास्त्रीपुरम निवासी युवक का खाता हैक कर साइबर अपराधियों ने 41 लाख रुपये का लेन देन कर लिया। जानकारी पर पीड़ित ने साइबर सेल और पुलिस थाने में शिकायत की । मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। अब कोर्ट के आदेश पर सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरु कर दी है। शास्त्रीपुरम रवि मोहन कन्डपाल ने बताया कि वह इवेंट और फोटोग्राफी का कार्य करते हैं। उन्होंने आईडीएफसी बैंक संजय प्लेस शाखा में चालू खाता खुलवाया था। 13 मार्च 2025 को उन्हें ई- मेल के जरिए खाते से छेड़छाड़ की जानकारी मिली। उन्होंने अपना खाता और मोबाइल नंबर बंद करा दिया । 15 मार्च को उन्होंने मोबाइल नंबर की सेवाएं फिर से शुरु कराई। करीब एक सप्ताह बाद खाता भी सुचारु करा दिया। दो और तीन अप्रैल को उनके खाते से 41 लाख रुपये का लेन देन हुआ । ट्र...