लखनऊ, मई 16 -- लखनऊ में किसान पथ पर बस में पांच यात्रियों के जिंदा जलने के मामले में संभागीय निरीक्षक-प्राविधिक (आरआई) राघव कुमार कुशवाहा को परिवहन आयुक्त ने निलम्बित कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। यह जांच वाराणसी के संभागीय परिवहन अधिकारी शिखर ओझा को दी गई है। उन्हें यह जांच तीन महीने में पूरी करनी है। निलम्बित आरआई राघव कुमार वर्तमान में बरेली में तैनात है। इसके साथ ही एक साल में जारी सभी फिटनेस प्रमाण पत्रों की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी गई है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि दुर्घटनाग्रस्त डबल डेकर बस का फिटनेस प्रमाण पत्र सिर्फ फोटो देख कर ही पिछले साल आठ अप्रैल को गोरखपुर से जारी किया गया था। यह प्रमाण पत्र कहीं से भी फिटनेस जारी करने के नियम के तहत जारी हुआ था। संचालक अपनी बस को गोरखपुर नहीं...