शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह से मिला। इस अवसर पर धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने एक सितम्बर को पूरे देश में आयोजित होने वाले कार्यक्रम 'हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान की विस्तृत रूपरेखा डीएम को पेश की। जिला महामंत्री महेन्द्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में विद्यालय के प्रति आत्मीयता, गौरव, उत्तरदायित्व और राष्ट्रभावना विकसित करना है। यह पहल शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सेवा-भाव और जीवन मूल्यों के प्रति छात्रों को प्रेरित करने की एक सशक्त कोशिश है। डीएम ने महासंघ की इस पहल की सराहना की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग एवं मार्गदर्शन...