शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- फोटो : 35 कार्यक्रम में संबोधित करते बच्चे। शाहजहांपुर,संवाददाता। बाल दिवस के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय दौलतपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इनमें टॉफी रेस, जूता मोजा रेस, बैलून रेस, म्यूजिकल चेयर रेस और पोस्टर प्रतियोगिता शामिल थी। इस अवसर पर अध्यापकों और बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। म्यूजिकल चेयर रेस में अध्यापकों ने भी बच्चों के साथ प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर बाल मेला का आयोजन भी किया गया, जिसमें खाने-पीने की चीजों के स्टॉल लगाए गए। बच्चों ने बाल मेले में जमकर मजा किया। इस अवसर पर स्कूल की प्र...