कुशीनगर, जून 20 -- कुशीनगर। आंगनबाड़ी केन्द्र के जिन लाभार्थियों की फोटो कैप्चरिंग व ई केवाईसी नहीं होगी, उन्हें एक जुलाई से आंगनबाड़ी केन्द्र पर दिये जाने वाले अनुपूरक पोषाहार का लाभ नहीं मिलेगा। प्रभारी डीपीओ राकेश कुमार मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पात्र लाभार्थियों को अनुपूरक पोषाहार दिये जाने के उद्देश्य से देश भर में पोषण ट्रैकर के माध्यम से फेस ऑथेटिकेशन मॉड्यूल के लिये निर्देश जारी किये गये हैं। इसके अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र के जिन लाभार्थियों की फोटो कैप्चरिंग व ई-केवाईसी नहीं होगा, उन्हें एक जुलाई से अनुपूरक पोषाहार का लाभ तब तक नहीं मिलेगा, जब तक वह उनकी फोटो व ईकेवाईसी हो न जाए। उन्होंने बताया कि फोटो कैप्चरिंग व ई-केवाईसी के लिये लाभार्थी को उनके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा तथा आधार सत्यापन के बाद लाभार...