गाज़ियाबाद, दिसम्बर 15 -- लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी किशोरी के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने पुलिस आयुक्त को शिकायत देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति की 16 वर्षीय पुत्री एक वर्ष पहले घर से बिना बताए चली गई थी। मामले में परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी थी। अगले दिन किशोरी घर लौट आई। घर आने के बाद किशोरी ने परिजनों को बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मारपीट कर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। साथ ही किसी को कुछ बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। लोक लाज के चलते युवती और परिजनों ने कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि चार दिसंबर रात में आ...