औरैया, दिसम्बर 19 -- औरैया, संवाददाता। दहेज की बढ़ती मांग और पारिवारिक दबाव के चलते एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली औरैया में पीड़ित की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक युवती का विवाह ग्राम जनेतपुर खेड़ा निवासी सुंदर सिंह के पुत्र महेंद्र राजपूत उर्फ सोनू के साथ तय हुआ था। शादी में पांच लाख रुपये नगद, एक सोने की जंजीर व अंगूठी देने पर सहमति बनी थी। सगाई के बाद दोनों परिवारों के बीच दिखावे, रस्में और अन्य वैवाहिक कार्यक्रम भी पूरे कर लिए गए थे। इस दौरान युवक और युवती के बीच बातचीत होने लगी और दोनों एक-दूसरे से मिलने-जुलने लगे। आरोप है कि शादी तय होने के कुछ समय बाद ही लड़की के पिता से विपक्षी पक्ष ने दहेज में 10 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। आर्थिक असमर्थता ज...