गोरखपुर, मई 5 -- पीपीगंज। हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी करीब पांच महीने पहले तय थी। शादी के एक सप्ताह पहले युवक ने युवती की फोटो व वीडियो एडिट कर शादी के कार्ड पर लिखे मोबाइल नंबर को भेज कर युवती की शादी तुड़वाने का प्रयास किया। युवती के भाई की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीपीगंज क्षेत्र के जंगल कौड़िया चौकी के एक गांव की युवती की शादी के एक सप्ताह पूर्व युवक ने युवती का फोटो और वीडियो अपने साथ एडिट कर लिया और युवती की जहां शादी होने वाली थी, कार्ड पर दर्ज नम्बर के आधार पर वहां पहुंच गया। युवती के होने वाले पति को एडिट वीडियो व फोटो दिखाकर शादी तोड़वाने का प्रयास किया। इस मामले में पीड़ित युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने रामपुर, ढेबरा, थाना खजनी निवास...