लखनऊ, अगस्त 30 -- लखनऊ, संवाददाता। मदेयगंज पुलिस ने एक महिला से फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोपी वाहन चालक शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि ठाकुरगंज सज्जादगंज शीशमहल मुहल्ला निवासी अजादार हैदर को गिरफ्तार किया गया है। वह एक निजी अस्पताल का वाहन चालक है। करीब छह वर्ष पूर्व आरोपी और पीड़ित महिला मदेयगंज इलाके में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में काम करते थे। आरोपी ने पीड़ित महिला को प्रेमजाल में फंसाकर उसकी अश्लील फोटो बना ली। चार माह पूर्व महिला ने आरोपी से दूरियां बना लीं थी। इसपर आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। शिनवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...