गिरडीह, जून 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर 15 वर्षीया नाबालिग लड़की का यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक शुक्रवार की मध्य रात्रि लगभग 12 बजे नाबालिग लड़की से मिलने उसके घर में घुस गया था पर परिवार के लोगों की आवाज सुनकर वह भाग निकला। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में पीड़िता के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मो नजाम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मो नजाम अंसारी को शनिवार को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। क्या है मामला: पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी कक्षा नवम में पढ़ती है। स्कूल आ...