लखनऊ, फरवरी 17 -- जबरौली गांव में वृद्ध जगदीश शर्मा और शिव प्यारी के हत्यारोपित बेटे लाला उर्फ वृषकेत की तलाश में 16 पुलिस कर्मी शहर के ग्रामीण इलाकों के साथ ही पड़ोसी जनपदों में दबिश दे रहे हैं। पुलिस कर्मी आरोपित लाला का पंफलेट लेकर लोगों से उसके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। पुलिस की एक टीम जबरौली गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग समेत अन्य जगह पर लगे सीसी कैमरों की पड़ताल कर रही है। हालांकि प्राथमिक जांच में किसी कैमरे में वह नजर अभी नहीं आया है। 10 बिस्वा जमीन के लिए लाला ने हथौड़े से सिर कूचकर वृद्ध माता-पिता को शनिवार रात मार डाला था। छोटे भाई देववृत्त की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित लाला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर भी पुलिस की नजर है। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपित का फोटो पंफलेट छ...