लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ, संवाददाता। सिनेप्स इंटरनेशनल आर्ट गैलरी और सेंट्रम होटल ने रविवार से द रेजीडेंसी थाउजेंड स्टोरीज विदिन फोटोग्राफी प्रदर्शनी शुरू की है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व एडीजी नीलाब्जा चौधरी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 15 जून तक सुबह 11 से शाम 7 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। पहले ही दिन काफी संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने पहुंचे। डिप्टी सीएम व अतिथियों ने भी गैलरी देखी। इस दौरान बालिका एकता की कलाकृति पर डिप्टी सीएम ने बधाई संदेश भी लिया। गैलरी के संस्थापक राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि यह प्रदर्शनी फोटोग्राफी के माध्यम से संभावनाओं की गहन खोज है। गैलरी में 30 फोटोग्राफिक कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। यह कलाकृतियां कलाकार की रचनात्मक अभिव्यक्ति को दर्शाती हैं। कलाकार ने कैमरे के माध्यम से 'द रेजीडेंसी' के ...