धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता एमबीबीएस में स्टेट कोटे के पहले राउंड के अंतिम दिन सिर्फ एक छात्र नामांकन के लिए धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा। लातेहार का अबू जैद नामक यह छात्र दिव्यांग कोटे से नामांकन के लिए आया था। हालांकि उसकी तस्वीर में एकरूपता नहीं होने के कारण उसका नामांकन नहीं हो सका। मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों की मानें तो छात्र के एलाटमेंट लेटर पर लगी तस्वीर उसके नीट परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड पर लगी तस्वीर से मेल नहीं खा रही थी। इसको देखते हुए एमबीबीएस में नामांकन के लिए मेडिकल कॉलेज की कमेटी ने सर्व सम्मति से छात्र का नामांकन नहीं लेने का निर्णय लिया। उसे दूसरे राउंड में आवेदन करने के लिए कहा गया है। बता दें कि धनबाद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन हो रहा है। इसमें 15 सीट ऑल इंडिया कोटे की, ...