सासाराम, अगस्त 11 -- बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण के दौरान डॉग बाबू, मोनालिका, दरिंदा, सोनालिका ट्रैक्टर, डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब कैट कुमार के नाम से आवास प्रमाण पत्र का आवेदन मिला है। मामला सासाराम सासाराम जिले के नासरीगंज अंचल का है। जिसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरटीपीएस काउंटर पर कैट कुमार, पिता कैटी बॉस के नाम के साथ निवास प्रमाणपत्र बनाने का ऑनलाइन आवेदन मिला था। जिसपर अभ्यर्थी के नाम व फोटो की जगह बिल्ली की तस्वीर व नाम अंकित किया गया है। इस मामले में डीएम उदिता सिंह ने संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। नासरीगंज थाने में संबंधित पदाधिकारी के द्वारा एफआईआर दर्ज भी करायी गई। आवदेन पर आवेदक के फोटो के रूप में बिल्ली का फोटो दिया गया है। आवेदक का ईमेल आईडी ashutoshkumarsoni4321@gmail.com है। दिए गए...