बुलंदशहर, फरवरी 8 -- नगर क्षेत्र में कलक्ट्रेट परिसर स्थित अपने चैम्बर के बाहर एक अधिवक्ता ने विरोधी पक्ष के व्यक्ति से अपना फोटो खींचने का विरोध किया। इससे गुस्साए व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ अधिवक्ता पर हमला कर दिया। अधिवक्ता की फाइल छीनकर फाड़ दी गई। तीन दिन के अंदर हत्या की धमकी दी गई। नगर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली में चोला क्षेत्र के गांव नैथला हसनपुर निवासी प्रवेश कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह जिला न्यायालय में विधि व्यवसाय करता है। उसके द्वारा गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ थाना चोला में चोरी के संबंध में शिकायती पत्र दिया था, जिसके चलते आरोपी पक्ष उससे रंजिश मानता है। आरोप है कि 18 जनवरी की सुबह आरोपी रचित शर्मा अपने दो अज्ञात साथियों के साथ अधिवक्ता प्रवेश के चैम्बर ...