गुगरापुर (कन्नौज)।, अक्टूबर 20 -- उत्तर प्रदेश में कन्नौज के गुगरापुर घाट पर सोमवार को दीपावली के अवसर पर गंगा नहाने गई मां और उसकी बेटी की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब 15 वर्षीय बेटी फोटो खिंचाने के दौरान चबूतरे से फिसलकर गंगा में गिर गई, और उसे बचाने के प्रयास में मां भी बह गई। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। दिवाली के दिन हुए हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मूल रूप से फराहरन गांव के निवासी 38 वर्षीय लक्ष्मण मिश्रा अपनी पत्नी प्रीति और तीन बेटियों निशा (15), मुस्कान और उन्नति के साथ कानपुर में रहते हैं। दीपावली का त्योहार मनाने के लिए प्रीति अपने बच्चों के साथ कुछ दिन पहले गांव आई थीं। सोमवार सुबह प्रीति अपनी तीनों बेटियों और पड़ोसन सुनीता के साथ गंगा नहाने के लिए घाट पर पहुंचीं। सुनीता ने बत...