नई दिल्ली, जुलाई 7 -- कर्नाटक के मैसूर से एक खौफनाक खबर सामने आई है। यहां पिकनिक मनाने आए एक युवक को फोटो खिंचवाना महंगा पड़ गया। युवक फोटो खिंचवाने के लिए पुल के किनारे पर खड़ा था। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और पानी की तेज धार में गिर गया। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें शख्स के नदी में गिरते वक्त का क्लिप कैमरे में कैद हो गया है। शख्स की पहचान महेश नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 36 वर्षीय महेश ऑटोरिक्शा चलाता था। बीते दिनों वह श्रीरंगपट्टनम में सर्व धर्म आश्रम के पास कृष्णराज सागर (केआरएस) क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था। यह भी पढ़ें- झरना के तेज बहाव में फंसे टूरिस्ट, कैसे बची जान? देखिए दिल दहलाने वाली VIDEO यह भी पढ़ें- MP में उफनती नदी में बहा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, लोग बोल...