नई दिल्ली, जुलाई 13 -- कर्नाटक में कृष्णा नदी में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि फोटो खिंचवाने के दौरान उसकी पत्नी ने उसे नदी में धक्का दे दिया। यह घटना कर्नाटक के रायचूर जिले में गुरजापुर पुल औरबैराज के पास हुई। वह कृष्णा नदी के बीच फंसा हुआ जोर-जोर से चिल्ला रहा था "बचाओ भाई! पकड़ो उसे! किसी को बुलाओ!" प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उसकी पत्नी ने फोटो खींचते समय नदी में धक्का दिया था। यह घटना गुरजापुर बैराज के पास हुई, जहां पति-पत्नी फोटो लेने के लिए रुके थे। नदी के किनारे चट्टानों पर खड़े होकर वे फोटो खींच रहे थे कि तभी व्यक्ति नदी में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने उसकी चीखें सुनकर तत्काल मदद की।वायरल वीडियो में क्या दिखा? एक वायरल वीडियो में महिला कहती है, "मैंने उसे नहीं धक्का दिया। हम फोटो खींच रहे थे, वो खुद फिसल गया।" वह नदी के बीच एक ...