नई दिल्ली, फरवरी 23 -- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेशनल कोआर्डिनेटर और पार्टी प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने उदित राज के बहाने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कांग्रेस पर बहुजन मूवमेंट के अपमान का आरोप लगाते हुए उदित राज को पार्टी से बाहर करने की मांग की। आकाश आनंद ने यहां तक कहा कि संसद में शोर करने और दलित छात्रों के साथ फोटो खिंचवाने से राहुल गांधी दलितों के हितैषी नहीं बन सकते हैं। उन्हें बाबासाहेब का अपमान करने वाले इस अवसरवादी नेता को तत्काल पार्टी से बाहर करना चाहिए। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट में आकाश आनंद ने लिखा- 'कांग्रेस के ये नेता जी बहुजन मूवमेंट का लगातार अपमान कर रहे हैं। करोडों दलितों, शोषित, वंचित, अल्पसंख्यक समाज का स्वाभिमान जगाने वाले, संविधान शिल्पी बाबासाहेब डॉ भीमराव ...