रुडकी, सितम्बर 21 -- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार सुबह नगर निगम की ओर से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी व मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। नगर निगम के नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी के नेतृत्व में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली नगर निगम से शुरू होकर सोलानी पार्क होते हुए कलियर मेटाडोर अड्डे से होते हुए श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर से होते हुए नहर पटरी मार्ग से गणेशपुर पुल पर पहुंची। यहां शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष सभी ने स्वच्छता की शपथ ली। इस दौरान स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। साइकिल रैली वापस नगर निगम पर आकर संपन्न हुई। रोटरी क्लब का भी इसमें काफी सहयोग रहा। रैली में 100 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। ...