भागलपुर, जुलाई 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग द्वारा उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी मिलने में विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। इसको लेकर वे लोग विवि का लगातार चक्कर लगाने को मजबूर हैं। मामले को लेकर छात्र राजद के सूरज कुमार के साथ काफी संख्या में विद्यार्थी मंगलवार को कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे से मिलने पहुंचे। उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कुलसचिव से कहा कि ऑडिटोरियम में कॉपी रखने की जगह नहीं है, साथ ही कॉपी ढूंढ़ने वाले कर्मी की भी कमी है। इस पर कुलसचिव ने आवेदन परीक्षा नियंत्रक को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...