लखनऊ, जनवरी 30 -- -डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अध्यापक डॉ. अवधेश मिश्र पहुंचे बीएचयू के राष्ट्रीय कला शिविर -उन्होंने नाव पर मौजूद बिजूका के रूप में काल भैरव को चित्रित किया है लखनऊ, संवाददाता। बीएचयू के चित्रकला विभाग की ओर चल रहे राष्ट्रीय कला शिविर में डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अध्यापक डॉ. अवधेश मिश्र ने शिरकत की। उन्होंने अपनी चिर परिचित शैली में विश्वास और सुरक्षा के प्रतीक नाव पर मौजूद बिजूका के रूप में काल भैरव को चित्रित किया। 27 जनवरी से शुरू हुआ यह शिविर दो फरवरी तक चलेगा। अंतरराष्ट्रीय दृश्य कला पत्रिका के संपादक डॉ. अवधेश ने बनारस के घाट, नाव, मंदिर, घंटियां, काल भैरव और बजरंगबली पर आधारित संयोजन बनाया है। काशी के मंदिर, घाटों की सीढ़ियां, घंटी, शिवलिंग, उत्सव के प्रतीक झ...