भागलपुर, फरवरी 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नवंबर महीने में पांच बार फोटो के माध्यम से अटेंडेंस बनाने के मामले में प्रधानाध्यापिका पर कार्रवाई की गयी है। स्कूल नहीं आने और फोटो से अटेंडेंस बनाने पर उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है। विद्यालय दुधैला की प्रधानाध्यापिका रिंकू कुमारी नवंबर महीने में पांच बार फोटो के माध्यम से अटेंडेंस बनाते हुए ई-शिक्षा पोर्टल के जांच में पकड़ी गई है। जिला शिक्षा विभाग में डीईओ राजकुमार शर्मा के द्वारा बनाए गए तकनीकी टीम ने जब फोटो से अटेंडेंस बनाने के मामले का पर्दाफाश किया है तो डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने शिक्षिका से स्पष्टीकरण पूछा है। इसको लेकर पत्र जारी किया गया है। पत्र में कहा गया कि कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के माध्यम से शिकायत की गई थी कि एचएम रिंकू कुमारी स्कूल नहीं आती है। फिर भी उनका अटेंडेंस बन रह...