नई दिल्ली, जनवरी 1 -- निसान ने अपनी अपकमिंग मिड-साइज टेक्टन SUV का एक नया वीडियो टीजर जारी किया है, जिसमें इसके ऑफिशियल डेब्यू से पहले इसके एक्सटीरियर डिजाइन की साफ झलक दिखाई गई है। उम्मीद है कि यह नया मॉडल फरवरी में अपनी MPV सिबलिंग, ग्रेविट के लॉन्च के बाद शोकेस किया जाएगा। टीजर में एक शार्प और एग्रेसिव फ्रंट प्रोफाइल दिखाई गई है, जिसमें एक स्कल्पटेड बोनट, कनेक्टेड LED DRLs और ग्रिल पर एक हॉरिजॉन्टल क्रोम स्लैट है। SUV के हुड पर 'Tekton' लिखा हुआ है, जबकि फ्रंट बंपर में एल्यूमीनियम ब्रश-फिनिश वाले एलिमेंट्स हैं। ORVMs पर एक ध्यान देने योग्य उभार 360-डिग्री कैमरा सिस्टम की मौजूदगी का संकेत देता है। पीछे की तरफ, टेक्टन में C-शेप के टेल लैंप हैं जो एक इल्यूमिनेटेड लाइट बार से जुड़े हैं, जिसके सेंटर में निसान का लोगो लगा है। SUV में टेलगेट ...