भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बरसात के समय दक्षिणी क्षेत्र में जलजमाव और साफ-सफाई की व्यवस्था का हाल जानने शुक्रवार को नगर आयुक्त शुभम कुमार ने उप नगर आयुक्त और निगम के कर्मचारियों के साथ इलाके का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिकंदरपुर पानी टंकी स्थित जोनल कार्यालय का भी जायजा लिया और यहां के कर्मचारियों के साथ-साथ वार्ड पार्षदों से भी समस्याओं को जाना। नगर आयुक्त ने कहा कि खराब गाड़ियों को ठीक करने का निर्देश दिया गया है। कुछ नई गाड़ियां भी खरीदी जा रही हैं। जिसे दक्षिणी क्षेत्र में दिया जाएगा। वहीं शहर में अतिक्रमण को लेकर एक और अतिक्रमण दस्ता बनाया जाएगा। उसे दक्षिणी क्षेत्र में ही रखा जाएगा। जहां सरकारी जमीन पर किए अतिक्रमण को हटाने का काम बड़े पैमाने पर किया जाएगा। जिससे नाले की उड़ाही हो सके। इसके साथ-साथ सड़क पर...