धनबाद, अगस्त 20 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता विश्व फोटोग्राफी दिवस पर मंगलवार को धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए सबलपुर स्थित लालमणि वृद्धा आश्रम में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। संगठन के सदस्यों ने वहां रह रहे बुजुर्गों के साथ केक काटा, उन्हें भोजन कराया और उनके साथ समय बिताया। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने बुजुर्गों को परिवार जैसा सम्मान और स्नेह दिया। अध्यक्ष बुला चंद्र और सचिव मुन्ना सिंह ने कहा कि फोटोग्राफी सिर्फ तस्वीरें लेने का काम नहीं है। यह संवेदनाओं को संजोने और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का माध्यम भी है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के साथ समय बिताकर यह संदेश दिया गया कि उन्हें हर दिन स्नेह और सम्मान मिलना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने संकल्प लिय...